मधेपुरा : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की गयी जान
मधेपुरा || शुक्रवार की शाम बकरी चराने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के बंशगोपाल पंचायत के चटनमा वार्ड-8 के पोखरिया बहियार की है.
बताया जाता है कि तालाब किनारे बकरी चरा रही बच्चियों में से एक का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगी. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक कर तीनों गहरे पानी में समा गई. मृतकों की पहचान सुनील मंडल की 14 वर्षीय बेटी ललिता कुमारी, अनिल मंडल की 12 वर्षीय बेटी आरती कुमारी व नुकूल मंडल की 11 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गई.
शाम में तीनों का शव तालाब से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुरैनी थाना के एएसआई राकेश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. देर शाम तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.
तीनों बच्चियां बकरी चराने गई थी बहियार :
ललिता, आरती व सोनी अपनी कुछ अन्य सहेलियों के साथ शुक्रवार दोपहर को करीब तीन बजे पोखरिया बहियार में बकरी चराने गई थी. सभी बच्चियां पोखरिया बहियार में बने निजी तालाब किनारे बकरी चरा रही थी. इसी दौरान सोनी का पैर फिसल गया और वह पोखर में गिरने लगी. सोनी को बचाने के प्रयास में ललिता और आरती भी सोनी के साथ तालाब में समा गई. इसी बीच किसी बच्ची ने घटना की सूचना गांव जाकर परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने जब तक पानी में डूबी तीनों बच्चियों को बाहर निकाला तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. एक साथ तीन बच्चियों की मौत की खबर सुन इलाके में शोक का माहौल है. तीनों बच्चियों के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा :
घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी तवीश हसन मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर कैंप कर रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी तवीश हसन ने बताया कि मृतक बच्चियों के घर पहुंचकर मैने स्वयं घटना से संबंधित जानकारी ली है. परिजनों को सरकार द्वारा चार-चार लाख रुपए की मुआवजा दिलाया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.