कटिहार : पुलिस ने 10 बाल कैदियों को लिया अपनी अभिरक्षा में, पूर्णिया बाल सुधार गृह से हुए थे फरार

कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. पूर्णिया पर्यवेक्षक गृह से फरार 10 विधि विवादित बाल कैदियों को कटिहार पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है.

बता दें कि आज सुबह पूर्णिया पर्यवेक्षण गृह से फरार हुए थे सभी विधि विवादित बाल कैदी. नगर थाना पुलिस ने सिविल ड्रेस में इन सभी बाल कैदियों को अपने अभिरक्षा में लिया है. इन बाल कैदियों में कई लोग हत्या और लूट जैसे संगीन वारदात में भी आरोपी हैं.
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह पूर्णिया पर्यवेक्षक बजे से गार्ड को कैद करके बाल बंदियों का यह समूह फरार हो गया था. गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार पुलिस रोहित पूरा विक्रमपुर से अपने अध्यक्षा में लिया है. आगे इन बाल बंदियों को नियम अनुसार पूर्णिया पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.