कटिहार : आशीर्वाद यात्रा के तहत पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान, जदयू को बताया तीसरे नंबर की पार्टी
कटिहार में शुक्रवार को जमुई सांसद चिराग पासवान अपनी आशीर्वाद यात्रा के कारवां के साथ पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं चिराग पासवान ने नगर भ्रमण करने के बाद आने कारवां के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया. उसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रेसवार्ता की. जहां उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें व उनकी पार्टी को उन्ही के कारण तीसरे नम्बर पर पहुंचा दिया गया, जिसका का बदला नीतीश कुमार ले रहे हैं, लेकिन आज के हालात में जिस तरह उनके (चिराग पासवान) खुद के लोगों ने उन्हें धोखा दिया है इस कारण वे किसी और पर उंगली नही उठाने के काबिल नहीं है.
वहीं इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. कटिहार के जदयू सांसद दुलाल चंद गोस्वामी द्वारा चिराग पासवान पर परिवार नहीं संभाल पाने और घर के लोगो को सम्मान नही देने के आरोप पर भी चिराग ने अपना पक्ष रखते हुए इसमे उनके चाचा को ही जिम्मेदार बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि अब हालात बदल रहे हैं और अब उनके परिवार के लोग उनके साथ होने लगे हैं. वहीं चिराग के साथ उनके कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मची रही. (सुमन शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.