कटिहार : लगातार बारिश से अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय में हुआ भारी जलजमाव, चुनाव तैयारियों में हो रही परेशानी
कटिहार में लगातार बारिश ने सरकारी दावों पर पानी फेर दिया है. आम जन की क्या कहें यहां अनुमंडल कार्यालय से लेकर समाहरणालय तक पानी के दरिया में डूबने लगे हैं.
बता दें कि बिहार में विकास की दावे के बीच नगर निगम द्वारा भारी भरकम टैक्स वसूली के बावजूद कटिहार में न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था है और न ही इसका निदान फिलहाल दिख रहा है. लोगों की उम्मीद जिला प्रशासन से है पर जिला प्रशासन के अधिकतर ऑफिस खुद तालाब में तब्दील हो चुके हैं. अनुमंडल कार्यालय से लेकर समाहरणालय तक मानो नदी में तैर रहा है.
गौरतलब है कि लगातार बारिश से हुए सरकारी कार्यालयों में हुए जल जमाव कारण चुनाव से पहले प्रशासन की चुनावी तैयारियां भी प्रभावित हो रही है. जहां तक जल निकासी के सवाल है अब तो पंप सेट और नगर निगम के पानी टैंकरों के सहारे पानी निकालने की प्रयास भी बौना साबित हो रहा है. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें नगर निगम की टैक्स लेकर जल निकासी साफ-सुथरी शहर का जो सपना दिखाया गया था उसे कब और कौन पूरा करेंगे. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.