Abhi Bharat

कटिहार : करंट लगने से बिजली मिस्री की दर्दनाक मौत, विरोध में सड़क जाम-प्रदर्शन

कटिहार से बड़ी खबर है. जहां शहर के महिला कॉलेज रोड में विद्युत तार ठीक करने के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री 40 वर्षीय राजेश कुमार मंडल की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना से आक्रोशित विद्युत कर्मियों ने सड़क पर टायर जला महिला कॉलेज रोड को जाम कर दिया तथा विनोदपुर स्थित पावर हाउस में कार्य बाधित कर दिया.

विद्युत कर्मियों द्वारा कार्य बाधित किये जाने से विनोदपुर, शिव मंदिर चौक, अरगड़ा चौक आदि इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. विद्युत कर्मी वरीय अधिकारियों द्वारा मुआवजा व मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. बताया जाता है कि हवाईअड्डा निवासी विद्युत मिस्त्री राजेश कुमार मंडल फ्यूज ठीक करने बिजली के पोल पर चढ़ा था. कार्य करने को लेकर लाइन मैन से शटडाउन करने को कहा. इसी दौरान अचानक विद्युत तार में करंट प्रवाहित हो गई. करंट का झटका लगने से बिजली मिस्त्री के पूरे शरीर मे आग लग गयो और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस हृदय विदारक हादसे के बाद मृतक के सहकर्मियों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दोषी लाइनमैन के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.