कैमूर : बारात में युवती के साथ छेड़खनी का विरोध करने पर युवकों ने लहराया तमंचा, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने एक शादी समारोह के दौरान तमंचा लहराने और धमकी देने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव की है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास एक देसी तमंचा भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि मुड़ी गांव में मंगलवार को बारात आयी थी. जहां एक युवक शादी में आई एक युवती से छेड़खानी करने लगा. जब युवती के भाई ने उसका विरोध किया तो युवक ने अपने दोस्तों के साथ उसे तमंचा निकाल जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद युवती के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे तो ग्रामीणों ने दौड़कर उनको पकड़ लिया. पकड़े गए युवको के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि तीनों युवकों का आपराधिक इतिहास भी रहा है, लिहाजा, तीनों को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.