Abhi Bharat

कैमूर : एसएसी-एसटी के लिए आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

कैमूर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एससी-एसटी के लोगो की हत्या पर नौकरी दिये जाने के ऐलान से नाराज एक युवक द्वारा सीएम के साथ एससी-एसटी के लोगो को जमकर गाली-गलौज करते हुए वीडियो बना कर सोशल मिडीया पर वायरल कर दिये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां युवक के द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद उसको लेकर कैमूर भीम आर्मी सेना के सदस्यों ने भभुआ एससी एसटी थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक समुदाय के लिए आपतिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. जिसको लेकर युवक कि गिरफ्तारी हुई है. साथ ही जिस मोबाइल से वीडियो बना कर वायरल किया गया उसे भी जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.