Abhi Bharat

कैमूर : आदर्श नेहरू युवा क्लब द्वारा आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत युवाओं का हुआ कार्यशाला

कैमूर में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आदर्श नेहरू युवा क्लब गोबरछ के तत्वावधान में आत्म भारत अंतर्गत युवाओं के अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पढौती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू शुक्ला, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस आत्मनिर्भर भारत अभिमुखीकरण कार्यशाला में लगभग 10 गांव से 50 युवा युवतियों ने भाग लिया.

कार्यशाला में प्रशिक्षण रामप्रवेश तिवारी प्रोफेसर राजनाथ सिंह धनपत सिंह एवं अभय दिवेदी के द्वारा युवाओं को बीच प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान एवं कर्तव्यों के विषय में प्रकाश डालते हुए प्रेरित किया तथा युवाओं को अपने आप आत्मनिर्भर होकर देश के प्रति सजग रहने और समर्पित होने का भी संदेश दिया. इस तरह कार्यशाला में युवाओं के बीच आत्मनिर्भर भारत के तहत कई बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया.

मौके पर संतोष राम, अमरीशपुरी, एनवाईवी पिंटू मिश्रा, मनीष सिंह व शिवमणि सिंह मौजूद रहे. वही इस कार्यक्रम का समापन युवा मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.