Abhi Bharat

कैमूर : भारी बारिश के बीच महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर की पूजा

पूरे देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वैज्ञानिक दवा खोजने में लगे हुए हैं, वही कैमूर जिले में लोगों के बीच अंधविश्वास हावी है. पूरे जिले में कोरोना को माता का स्वरूप मानते हुए उनके गुस्से को शांत करने के लिए पूजा-अर्चना की होड़ लगी हुई है.

बता दें कि शुक्रवार को कैमूर जिले के मोहनिया में दर्जनों महिलाओं ने भारी बारिश के बीच में कोरोना को देवी मान कर पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक देवी गीत भी गाए. पोखर के तट पर नसौ अड़हऊल का फूल, नौ लौंग और प्रसाद में लड्डू चढ़ाया. महिलाओं ने पूजा कर कोरोना माई से देश और जिले वासियों की रक्षा की विनती भी की.

कोरोना को देवी मानकर पूजा करती महिलाओं का कहना था कि कोरोना से पूरा देश परेशान है, घर के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें दो महिलाएं घास काट रही थी. वहीं एक गाय दूसरे खेत में घास चर रही थी, तभी गाय औरत बन कर महिलाओं से कहने लगी कि हम कोरोना माई हैं, हमारी पूजा अर्चना करो, अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है, कई आंधी तूफान आया हमने सबको रोका है, नहीं तो बहुत बर्बादी होगी. जिसके बाद हम महिलाओं ने आज भारी बारिश के बीच पोखर के पिंड पर कोरोना को देवी मान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.