कैमूर : को-ऑपरेटिव बैंक में फर्जी तरीके से किसान के खाते से 3.68 लाख रुपये की निकासी, दाने-दाने को मोहताज हुए किसान दम्पत्ति

कैमूर में एक किसान के खाते से फर्जी तरीके से लाखों रुपये की निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. बैंक की मिलीभगत से हुए इस फर्जी निकासी के बाद अब किसान दम्पत्ति बैंक और थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है. मामला दी सासाराम-भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सासाराम के शाखा भभुआ का है.

बता दें कि उक्त बैंक में किसान मनमोहन सिंह के खाते से 3.68 लाख रूपये की अवैध निकासी की गई है, जबकि किसान का कहना है कि उसने अपने खाते से किसी प्रकार की निकासी ही नही की है. पीड़ित किसान ने भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित किसान मनमोहन सिंह की माने तो वे धान के पैसे निकालने लिए बैंक गए तो खाते से 3.68 लाख रुपये की निकासी किये जाने की जानकारी मिली. जब उन्होंने बैंक मैनेजर से पुछा तो बैंक मैनेजर ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने भभुआ थाने में प्राथिमीकी दर्ज कराई. बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम की निकासी होने के बाद किसान मनमोहन सिंह और उनका परिवार दाने-दाने का मोहताज हो गया है. उनकी पत्नी कमला देवी ने बताया कि बैंक में जमा रुपये से ही घर परिवार का खर्च चलता था.

वहीं बैंक शाखा प्रबंधक अपना ही रोना रो रहे हैं. शाखा प्रबंधक अजय कुमार का कहना है कि बैंक में हर वक्त पैसे उपलब्ध नही होने से कभी-कभी पैक्स अध्यक्ष को किसान निकाली फार्म पर साइन कर निकासी करा लेते हैं. ऐसे में हम पैसे के निकासी का जांच करा लेते है. मेरे पास तीन साल से साइन मिलान करने वाली मशीन और प्रिंटर खराब पड़ा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि इस संबंध में सासाराम मुख्यालय को भी सूचना दी गयी पर आज तक कोई सूनवाई नही हुयी. उन्होंने बताया कि किसान मनमोहन सिंह के रुपये की जांच की जा रही है कि आखिर निकासी किसने की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.