Abhi Bharat

कैमूर : नुआंव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, वीडियो हुआ वायरल

कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के एंवती गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. मामला यहां तक आ पहुंचा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिए. बढ़ते विवाद के बीच महिलाएं जब बीच बचाव करने पहुंची तो वह भी इस हिंसा की चपेट में आ गई. दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया.

घटना रविवार की बताई जा रही है, लेकिन मारपीट का हिंसक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि एंवती गांव के दो पक्ष के बीच पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था. इसी दौरान विवादित जमीन के सवाल पर रविवार को दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला बोल दिए. जिसमे दोनों पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

वायरल वीडियो में महिलाओं के ऊपर भी लाठी-डंडे से हमला किया जा रहा है. आपको बता दें कि कैमूर जिले में भूमि विवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है. हालांकि इसके निपटारा के लिए सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार आयोजित किया जाता है. इस दौरान अंचलाधिकारी प्रेषित आवेदनों के आलोक में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर मामले का निपटारा करते हैं. इसके बावजूद भूमि विवाद का मामला खत्म नहीं हो रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.