Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ के वार्ड संख्या 2 में सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर दो में गली-नली का कार्य अधूरा पड़ा है. बरसात के मौसम में भी गली का कार्य ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग छः माह से ईंट बिछाकर छोड़ दिया गया है. लेकिन योजना पूरा नही हुआ. वहीं वार्ड सदस्य कन्हैया शाह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगभग छः माह से कार्य बाधित है. इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि और मुखिया को कई बार आवेदन देकर दी गई है, लेकिन लापरवाही के कारण योजना ठंडे बस्ते में है.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया केवल आश्वासन देते है. वे बीडीओ से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान भगवान भरोसे है. इस वैश्विक कोरोना महामारी में बचने के लिए लोगों से अपील किया जा रहा है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि वे वार्ड नंबर दो में ग्रामीणों की समस्या हल करने के लिए वहां गए भी थे और लोगों को एक सप्ताह के बाद काम हो जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.