कैमूर : बर्थडे में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, हथियार के साथ दो गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां लॉकडाउन 4.0 के दौरान एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग किये जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने छानबीन कर मामले में दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि वायरल वीडियो चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव के रितेश उपाध्याय और नीलमणि उपाध्याय उर्फ़ चंकी उपाध्याय का है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार उनके फुफेरे भाई मणिशंकर पांडेय का है जो मोहनियां प्रखंड अंतर्गत पिपरिया गांव के हैं और टोल प्लाजा पर काम करतें है. वहीं हथियार बरामद करने गई पुलिस ने जब मणिशंकर पांडेय का बर्थडे पार्टी के समय मोबाइल लोकेशन चेक किया तो पता चला की पार्टी के वक़्त मणिशंकर अपने हथियार के साथ टोल प्लाजा पर ड्यूटी में तैनात थे. पुलिस ने दोबारा मामले की अनुसंधान शुरू की तो पता चला कि एक हथियार चांद प्रखण्ड के महेंद्र सिंह का है जबकि दूसरा चैनपुर के कुंवर सिंह का है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों हथियारों को जब्त कर लिया और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद के नेतृत्व में दोनों हथियार बरामद कर लिए गए हैं. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है. वीडियो में बर्थडे पार्टी मना रहें दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. हर्ष फायरिंग, लॉकडाउन के तहत एफआईआर दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.