Abhi Bharat

कैमूर : फुटपाथ पर सब्जी ठेला लगाने से मना करने पर भड़के सब्जी विक्रेता, थाने में नगर परिषद के खिलाफ जमकर किया हंगामा

कैमूर में शनिवार को सब्जी विक्रेताओं ने थाने में जमकर हंगमा किया. दरअसल, भभुआ नगर परिषद ने सड़क किनारे फुटपाथ पर बेच रहे दर्जनों सब्जी ठेला दुकानदारों को पकड़ कर थाने पहुंच दिया. जिसके बाद सब्जी दुकानदारो ने थाना परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं जब नगर परिषद ने जुर्माना की कही बात तो सब्जी दुकानदार और भड़क गए. जिसके बाद घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में ही दुकान लगाने पर आदेश है. पर सब्जी मंडी में 60 दुकान लगाने की ही जगह है. अब जब दुकानदार सड़क पर दुकान लगाते है तो एक तरफ नगर परिषद टैक्स भी लेता है दूसरी तरफ कार्रवाई भी करता है. दुकानदारो का साफ कहना है कि सब्जी मंडी में जगह नहीं है तो हम कहां दुकान लगाए, रोज टैक्स भी देते हैं. उसके बाद भी जब ना तब नगर परिषद द्वारा ठेला जप्त कर थाने में पहुंचा दिया जाता है और जुर्माना भरना पड़ता है. आज एसपी आए और हमलोगों का फैसला करें.

वहीं नगर परिषद का कहना है कि जमीन चिन्हित हो गया है उसके बाद भी स्थल पर सब्जी दुकान नहीं लगाते हैं. इसलिए कार्रवाई हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.