कैमूर : कोरोना लॉकडाउन को लेकर यूपी-बिहार बॉर्डर सील, केवल इमरजेंसी सेवाओं की एंट्री

कैमूर जिलें के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौरा स्तिथ यूपी-बिहार बॉर्डर को कोरोना लॉकडाउन को लेकर सील कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक कार्यवश आने जाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. पूरी जानकारी खंगालने के बाद ही उन्हें बिहार की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. केवल इमरजेंसी सेवा के तहत संचालित वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ महानगरों से लौटने वालों का घर जाने से पहले पीएचसी में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा यह आदेश जारी किया जा चूका है कि दूसरे राज्यों से आनेवालों को गांव में एंट्री नहीं मिलेगी. उनके लिए गांव के सरकारी विद्यालय में प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गए है.
बड़ौरा बॉर्डर पर तैनात एएसआई ने बताया कि एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं वाले वाहनों को सिर्फ प्रवेश मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अतिआवश्यक कार्य के लिए आने वालों की गहन जांच पड़ताल की जा रहीं है. जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.