कैमूर : अज्ञात अपराधियों ने स्टेशन मास्टर को मारकर सड़क किनारे फेंका, गंभीर हालत में बनारस रेफर
कैमूर जिला के कुदरा रेलवे स्टेशन मास्टर को अज्ञात अपराधियों ने जान मारने के नियत से बुरी तरह से मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया. घटना की सूचना पर भभुआ पुलिस ने स्टेशन मास्टर को सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया. वहीं स्टेशन मास्टर की गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया. घटना भभुआ शहर के चकबंदी रोड की है.
भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि बीती देर रात को भभुआ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल अवस्था मे सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. जिसके बाद थाना के एसआई हरिलाल को घटना स्थल पर भेजा गया. एसआई के द्वारा घायल व्यक्ति को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया. पुलिस के द्वारा उसके कार्ड के जरिये उसके बारे में पता किया गया. जिसमे पता चला कि घायल कुदरा में स्टेशन मास्टर है और यह पटना जिला के नौबतपुर का निवासी राम जनरथ कुमार का पुत्र प्रविन्द कुमार है, जिसको अज्ञात बदमाशों के द्वारा मारपीट कर घायल अवस्था मे फेंक दिया गया था. पुलिस के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में लाया गया और इसके परिजनों को सूचना दिया गया.
वहीं भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्स ने स्टेशन मास्टर की स्थिति गंभीर होता और बिगड़ता देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिये बनारस रेफर कर दिया. परिजनों के आने से पहले पुलिस के देख रेख में उनका इलाज चला और परिजनों के आने के बाद उसे रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, पुलिस इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.