कैमूर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सर्पदंश से दो की मौत
कैमूर में अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. सर्पदंश के बाद झाड़फूंक कराने के चक्कर में देर से अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक किशोरी की भी मौत सांप के डंसने से हो गई. मामला भभुआ और मोहनिया थाना क्षेत्र का है.
बताया जाता है कि भभुआ थाना के सरेवां गांव निवासी रामजी बिंद का बेटा मुन्नू बिंद अपने घर में नीचे फर्श पर रात को सोया था, तभी सर्प ने डंस लिया, उसके बाद परिजन उसे झाड़फूंक के लिए अमवा के सती माई ले गए. काफी देर झाड़ फूंक चलता रहा पर कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि युवक की तबियत और खराब होने लगी. बाद में परिजन उसे भभुआ सदर अस्पताल ले कर आए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनो में चीख पुकार गूंजने लगी और मातम पसर गया. वहीं प्रशासन ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौप दिया.
वहीं दूसरा मामला मोहनिया के पांडेय बमहौर का है, जहां एक किशोरी घर के पास टहल रही थी तभी पैर में सांप ने काट लिया. परिजन आनन-फानन में उसे मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाए डॉक्टरों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन भभुआ अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव को भभुआ पोस्टमार्टम करा कर घर ले गए और जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग की. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.