कैमूर : एसपी के नाम से फर्जी एफबी एकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में दो गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहाँ साइबर अपराधियों ने कैमूर एसपी के नाम से फेसबुक फर्जी एकाउंट बना कर आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर लर खलबली मच दी.
बता दें कि सोशल मीडिया में इस आपत्तिजनक पोस्ट का विडीयों वायरल होने के बाद कैमूर पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पैड से तीन मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के नाम से फेसबुक एकाउंट बनाया गया था. जिसपर समाज में विवाद कराने का वीडियो वायरल किया गया था. एसपी के इस फर्जी फेसबुक पर कई लोगों को फ्रेंड भी बनाया गया था और पोस्ट शेयर किया गया था.
वहीं कैमूर एसपी ने बताया कि फेसबुक पर एक मेरे नाम से फर्जी एकाउंट बना कर आपत्ति जनक विडीयों वायरल किया गया था जिससे समाज का माहौल बिगाड़ा जा सके. जिसको लेकर तत्काल पुलिस ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान जारी किया जिसमें दो लोगो को गिरफ्तार किया गया और आगे कि कार्रवाई जारी है. (विशाल कुमार रिपोर्ट).
Comments are closed.