कैमूर : नाले के पानी की निकासी नहीं होने से मुख्य सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर की धान की रोपनी
कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के सबार पंचायत के झाली गांव के वार्ड 5 के मुख्य गली में छः सालों से जलजमाव बना हुआ है. जिसके कारण इस वार्ड के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गांव के मुख्य गली में हुए जलजमाव से मुखिया से कहने के बाद भी निजात नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मुखिया के मनमानी के विरोध करते हुए उस जलजमाव और कीचड़ में धान की रोपनी कर विरोध जताया गया.
ग्रामीण त्रिभुवन गुप्ता, विकास कुमार ने बताया कि झाली गांव के वार्ड 5 के मुख्य गली में लगभग छः से सात सालों से गंदे पानी का जलजमाव का दंश लोग झेल रहे है, जो कि हर घरों का गंदा पानी हमेशा गली में ही बहता है. बारिश होने के बाद तो घुटने भर गंदे पानी का नजलजमाव होकर झील सा नजारा बन जाता है, जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता है. जिससे वहां रह रहे गांव के लगभग 400 लोग प्रभावित है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. जिससे बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले का बना हुआ गली सड़क से नीचे हो गया है. इसका कारण नाली और पीसीसी ढलाई नहीं होना बताया जाता है जिससे कारण गली में जलजमाव हो जाता है. गली से जलजमाव की समस्या से निजात के लिए कई बार हम लोग मुखिया और वार्ड सदस्य से कहा गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है. वहीं मुखिया के मनमानी से तंग आकर हम लोग गंदे पानी में ही धान की रोपाई की गई है और जिला प्रशासन से मांग किया जाता है कि जलजमाव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए.
वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज साह ने बताया कि मुखिया से जलजमाव से समस्या से निजात के लिए कई बार कहा गया है लेकिन वह हमारा बात नहीं सुनते हैं. सिर्फ अपने गांव में योजना का काम करा रहें हैं,उनसे कई बार प्रार्थना किया गया कि उनके वार्ड में नाली बना और पीसीसी ढलाई करा कर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जाए. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.