कैमूर : 92 लाख नकद रुपयों के साथ कार सवार तीन युवक गिरफ्तार, बनारस से कोलकाता ले जाया जा रहा था रुपया
कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां हुंडी के कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने 92 लाख रुपयों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच टू स्थित चेकपोस्ट की है.
बता दें कि रोजाना की तरह बुधवार को भी उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस शराब तस्करी को रोकने के लिए वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने एक कार में सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोककर कार की तलाशी ली तो उसमें से नकद 92 लाख रुपये बरामद हुए.
बताया जाता है कि इतनी बड़ी रकम को बनारस से कोलकाता ले जाया जा रहा था. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कार में सवार युवकों के पास रुपये सम्बंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि रुपयों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था.
उधर, गिरफ्तार तीनों युवकों का कहना है कि उन्हें यह रुपये बनारस से एक सेठ द्वारा कोलकाता में पहुंचाने का ठेका मिला था जिसके बदले में उन्हें पांच हजार रुपये दिए गए थे. फिलवक्त, पुलिस इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को देने के साथ-साथ मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.