कैमूर : जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, दो की स्थिति नाजुक

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की नाजुक स्थिति है. शराब पीकर मरने वालों में लालू बिन्द, रामकेसी कहार एवं चंद्रिका पासवान है. वहीं नाजुक स्थिति वाले दोनो का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने डीएम-एसपी का विरोध कर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि शराब बंदी के बाद गांव में शराब कैसे बिक रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि शराब तस्कर मुन्ना मुसहर के शराब से तीन लोगों की जान गई है. वहीं शराबी ने खुद स्वीकार किया कि एक साथ भभुआ के कुडासन गांव में शराब पी रहे थे.
अब सवाल है कि जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर शराब बिक रही थी और भभुआ थाना के पुलिस को भनक तक नही लगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.