कैमूर : बिहार-यूपी के बॉर्डर एरिया खजुरा में पहुंचे हजारों मजदूर, स्वास्थ्य जांच के बाद कराई गई इंट्री
कैमूर में रविवार को बिहार-उत्तर प्रदेश के बोर्डर एरीया खजूरा में बाहर से आने वाले हजारों मजदूरों को जिला प्रशासन ने रोक दिया और सभी की मेडिकल जांच कराई. मेडिकल जांच के बाद उन्हें उनके घर भेजा गया.
बता दें कि रविवार को अचानक हजारों की संख्या में दिल्ली, और गुजरात सहित कई राज्यों से मजदूर कैमूर एनएच-2 के रास्ते अपने घर जाने के किये पहुंचे. जो कि बिहार, बंगाल और झारखंड के रहने वाले थे. कैमूर प्रशासन द्वारा सभी का डिटेल्स लेने के बाद उन्हें गाड़ी से उनके घर भेजा गया. साथ ही बाहर से आने वाले मजदूरों को खाना और रहने के लिए दुर्गावती और मोहनियां में व्यवस्था की गई. ये सभी मजदूर कोरोना के डर से अपने गाँव को जा रहे थे.
मजदूरो का कहना था कि वहां खाना नही मिल रहा था और काम भी बंद हो गया था, जिसको लेकर हम अपने गाँव जाना चाहते हैं. एक साथ मजदूरों के भारी संख्या में आने की सूचना पर कैमूर डीएम, एसपी और रोहतास के एसपी सहित शाहाबाद रेंज के डीआईजी भी वहां पहुंचे थे ताकि मजदूरों को कोई परेशानी ना हो. वहींडॉक्टरों का कहना था कि सभी की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली से भारी संख्या में बिहार आ रहे मजदूरों को लेकर सरकार के साथ जिला प्रशासन भी परेशान है. क्योंकि कोरोना को लेकर लॉकडाउन टूटना और भारी संख्या में बाहर से मजदूरों का बिहार आना चिंचा का विषय बना हुआ है. कैमूर के एनएच-2 के रास्ते बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए लगातार मजदूर बाहर से गाड़ी या पैदल आ रहे हैं, जिसको देखते हुए सीमा को सील कर दिया गया है और मेडिकल जांच के बाद ही इंट्री कराई जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.