कैमूर : प्रेम-प्रसंग में मिलने गये प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने की मारपीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में लड़की के घरवालों ने लड़के की मारपीट कर हत्या कर डाली और फिर शव को धान के खेत मे दफना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा एंव लड़की के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के खनाव गांव की है.
वहीं इस मामले का अनुसंधान करते हुए भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र में खनाव गांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि वहां का एक युवक राम प्रकाश जायसवाल दो दिनों से लापता है. जिसकी प्राथमिकी भभुआ थाना में दर्ज कर लिया गया था और इसके अनुसंधान में पुलिस जुट गई थी. इसी अनुसंधान में पता चला कि खनाव गांव के ही रामकेवल राम के बेटी के साथ मृतक का प्रेम.प्रसंग था. मृतक राम केवल के घर में घुसा हुआ था जिसके बाद घर मे पकड़े जाने पर लड़की के भाई और पिता के द्वारा इसकी घर मे ही मारपीट कर हत्या कर दिया गया था और बाद में शव को खेत में गाड़ दिया गया था.
पुलिस ने अनुसंधान करते हुए शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा और राम केवल राम और उसका बेटा राम नारायण राम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मृतक के साथ उसके बेटी का प्रेम-प्रसंग था जिसको लेकर लड़की के परिजनों द्वारा मृतक को बार बार समझाया जा रहा था लेकिन यह नहीं मानता था. जिससे तंग होकर लड़की के पिता राम केवल ने अपनी लड़की का शादी अप्रेल में कहीं और कर दिया. शादी के बाद पहली बार लड़की अपने मैके आई हुई थी, जिससे मिलने के लिए मृतक राम प्रकाश जायसवाल उसके घर में गया हुआ था. जहां लड़की के परिजनों ने पकड़ कर घर मे ही मारपीट कर हत्या कर दिया और और शव को खेत में गाड़ दिया. पुलिस ने लड़की के पिता औऱ भाई को गिरफ्तार कर लिया है और एक जो फरार है रौशन कुमार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.