कैमूर : सदर अस्पताल में कोरोना की जांच कराने आये मरीज ने किया हंगामा, चिकित्सकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएस को दिया आवेदन
कैमूर के भभुआ सदर अस्पताल में कोरोना की जांच कराने आये एक मरीज ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को आवेदन दिया.
बताया जाता है कि सोमवार को एक मरीज कोरोना टेस्ट के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचा, जिसे अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय कुमार द्वारा कल आने की बात कही गयी. चिकित्सक के मुताबिक सोमवार को जीतने लोगों की जांच की जानी थी उतना सैंपल कलेक्ट कर लिया जा चुका था, लिहाजा मरीज को जांच के लिए मंगलवार का समय दिया गया, लेकिन मरीज आज ही टेस्ट कराने की जिद करते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया और गाली-गलौज भी की.
वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल में निर्धारित संख्या के अनुसार ही टेस्ट हेतु सैंपल लिया जा रहा है, आवश्यकता से अधिक सैंपल लेने पर समय पर टेस्ट नहीं होने से सैंपल के खराब होने का खतरा है जिससे रिपोर्ट सही नही आ सकता. उन्होंने लोगो से संयम और धैर्य बरतने की अपील करते हुए चिकित्सकों के साथ को-ऑपरेट करने की बाते कही. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.