कैमूर : प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने गए मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने बनाया बंधक
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां चंदौली स्थित एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में इलाज कराने आए एक मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल के इंचार्ज द्वारा बंधक बनाकर करीब एक सप्ताह तक अस्पताल में रखा गया और जबरन धन की उगाही की गई. इस संबंध में पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
कैमूर एसपी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के रूईयां गांव निवासी शिवधनी बिंद का पुत्र सियाराम बिंद इलाज के लिए 5 सितंबर 2023 को दुर्गावती अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली के दो स्टाफ मोनू दुबे तथा अनिल पांडेय उसके पास आए और बोले कि हमारे हॉस्पिटल एसपी सर्जिकल चंदौली चलिए, जहां आपका सस्ता और सुविधाजनक इलाज मास्टर 25000 में करा देंगे. दोनो उसे और उसके परिजनों को बहला फुसलाकर कर एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल ले गए. उसके बाद 4000 रुपया फोन पे में जमा कराया, फिर बोलने लगे कि हाइड्रोसील नहीं हर्निया तथा अपेंडिक्स का ऑपरेशन होगा, तुम लोग अपने घर से लगभग 50 हजार रूपए मंगाओ. जब उन्होंने पैसा देने से असमर्थता जताई तो वे लोग दबाव बनाने लगे और गाली गलौज करने के साथ मारपीट भी किए. उन्होंने कहा कि जब तक पैसा नही दोगे तब तक अस्पताल से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा, लगतार छः दिनों तक मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल में बंधक बनाकर रखा गया, जहां मारपीट एवं प्रताड़ित कर पैसा दोहन किया. पैसा देने के बाद सभी को वहां से छोड़ा गया.
पीड़ित ने बताया की आज इस संबंध में भभुआ एसपी कार्यालय में आवेदन देने आया हूं, ताकि इस मामले की जांच कर अस्पताल प्रशासन और प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.