कैमूर : जहरीले सांप के काटने से युवक की हालत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भर्ती
कैमूर के कुदरा में एक व्यक्ति को जहरीले सांप के काटने से हालत बिगड़ गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इलाज के लिए कुदरा पीएचसी में ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ में लिए रेफर कर दिया गया. पीड़ित युवक जो पटना निवासी मकसूद आलम का पुत्र रेहान (उम्र 35 वर्ष) बताया गया है.
बताया जाता है कि कुदरा के कझार नदी के पास अलमिरा की दुकान है, जहां पर अलमीरा बनाने के लिए दुकान में रखे चादर को उठा रहा था. तभी लोहे की चादर में छुपे जहरीले सांप ने व्यक्ति के बाएं हाथ में काट लिया. वहीं व्यक्ति ने शोरगुल किया तो दुकान में काम कर रहे लोग और आसपास के लोगों ने सांप को पकड़कर एक थैले में बंद कर दिया.
उसके बाद लोगों ने तुरंत इलाज के लिए कुदरा पीएचसी ले गए.
जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहीं डॉक्टर सीतेश कुमार द्वारा सर्पदंश से पीड़ित युवक का इलाज किया जा रहा है. डॉ सीतेश कुमार ने बताया कि इलाज के बाद सर्पदंश से व्यक्ति अभी खतरे से बाहर है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.