कैमूर : टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर डीईओ को दिया आवेदन, पांच सितंबर को की मौन धरना की घोषणा

कैमूर में गुरुवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर कैमूर डीएम और डीईओ कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तीसरे चरण की काउंसिलिंग की तिथि जारी कर नए शिक्षकों की बहाली करने तथा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का मांग किया.
वहीं उन्होंने जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला के कार्यालय तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण व शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को आवेदन दिया. डीईओ कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सभी बीटीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं. बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया संचालित की जा रही है. जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग जुलाई एवं अगस्त महीने में पूर्ण हो चुकी है. जिसमें सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने की तिथि जारी किया जाए तथा तृतीय चरण की काउंसलिंग की तिथि जल्द से जल्द जारी किया जाए, जिससे बाकी बच्चे उत्तीर्ण अभ्यर्थी की नियुक्ति हो सके.

उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं कि गई तो हम लोग पूरे बिहार के अभियार्थी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन गर्दनी बाग के पास मौन धारण कर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वैभव तिवारी, संजय ठाकुर, विवेकानंद पांडेय, अखिलेश्वर मिश्रा, प्रशांत पांडेय, प्रभा जी, आरती कुमारी, रेखा कुमारी, ममता मौर्य, वैभव किशोर, दीनदयाल पांडेय एवं रमेश कुमार समेत दर्जन भर अभ्यर्थी उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.