Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन के बाद इलाकों में पसरा सन्नाटा, अनावश्यक घूमने वालो पर हो रही कार्रवाई

देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद कैमूर जिलें के गुलजार रहने वाले कई इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, जहां-तहां अनावश्यक घूमते दिखायी देने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

बता दें कि जिले के मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय स्तिथ चांदनी चौक पर अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां अनावश्यक घूमने वालों लोगों को पुलिस ने न सिर्फ मुर्गा बनाया बल्कि उठक बैठक भी कराया. मुर्गा बने लोगों ने कोरोना भागों के नारे भी लागए. हालांकि कैमूर जिलें में अभी रक कोरोना के एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले है. वहीं 12 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है.

वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रहे है. उन्होंने बताया कि प्रशासन सरकार के सारे गाइड लाइन का पालन कर रही है. डीएम ने सभी किराना दुकानदारों को प्रत्येक एक मीटर की दूरी पर सर्किल बनाने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था गुरुवार की शाम तक सभी किराना और सब्जियों को दूकान पर होनी चाहिए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.