कैमूर : लिट्टी-चोखा खाने से सात लोग बीमार

कैमूर से बड़ी खबर है. जहां लिट्टी-चोखा खाने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए. सभी को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोनहन थाना के ओदार गांव की है.
बताया जाता है कि सभी लोग शनिवार की रात सात लोगों ने लिट्टी-चोखा खाए थे. जिसके बाद सबको डिसेंट्री शुरू हो गयी. पहले लोगों ने गांव के डॉक्टर को दिखाया, लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं होने के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है, सभी का स्वास्थ्य ठीक है, लोग खतरे से बाहर हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.