कैमूर : सीएसपी संचालक लूटकांड में मेन लाइनर समेत सात गिरफ्तार, लूट की ढ़ाई लाख रुपये बरामद
कैमूर में पुलिस ने गत 16 मई को मोहनियां थाना क्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक से लूट मामले में मेन लाइनर समेत कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से लूटी गई रकम में से ढ़ाई लाख नकद रुपयों के साथ-साथ दो हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
बता दें कि 16 मई को बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सीएसपी संचालक से अपराधियों ने रास्ते मे आईटीआई के समीप तीन लाख 30 हजार रुपये लूट लिए थे. जिसमें पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया और इसके पूर्व 30 मई को पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए लूटकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमे इस बात का भी खुलासा हुआ था कि लूटकांड का मेन लाइनर जिस मकान में सीएसपी चलता था, उस मकान के मालिक का लड़का ही था, जो कि फरार चल रहा था.
सोमवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि फरार मकान मालिक के लड़के समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लूट की ढ़ाई लाख रुपये और दो देसी कट्टा, दो गोली, एक बाइक और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं. एसपी के मुताबिक, एक को छोड़कर सिंह सभी छः शातिर अपराधी हैं जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं, सभी ने योजनाबद्ध तरीके से लूटकांड को अंजाम दिया था. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.