कैमूर : भभुआ शहर के पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 146वीं जयंती, मंत्री जमा खान हुए शामिल

कैमूर में रविवार को भभुआ शहर के पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां एवं नगर परिषद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार उर्फ जॉनी आर्य ने संयुक्त रूप से किया. वहीं बद्री नारायण सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि अमरदेव सिंह एवं सीमा पटेल के द्वारा संचालन किया गया.

रंगमंच से सबसे पहले लोगों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद छात्राओं द्वारा रंगमंच पर स्वागत गान गाकर सबका स्वागत किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में बैठे सभी लोग द्वारा बारी-बारी से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन में किए गए कार्यों पर संबोधित कर प्रकाश डाला गया. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत रत्न एवं लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. इन्होंने भारत को एकजुट होने का संदेश दिया. इनकी जयंती एकता दिवस के रूप में आज भी मनायी जाटी है. सरदार बल्लभभाई पटेल छोटी बड़ी 562 रियासतों को मिलाकर एक भारत राष्ट्र का निर्माण किए थे. आज इनके किए गए कार्य पर पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व याद करता है. आज हम सभी लोग इनके किए गए कार्य एवं मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि हमारे देश के एक महान पुरुष थे जो भारत को एकजुट होने का संदेश देकर एक भारत राष्ट्र का निर्माण कराया था.

इस कार्यक्रम में समाजसेवी बिरजू पटेल त्रिभुवन पटेल मनोज पटेल, कवि शंकर कैमुरी अंगद पटेल एवं सभी पटेल समुदाय के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.