Abhi Bharat

कैमूर : दाखिल-खारिज के लिए पैसे नहीं देने पर राजस्व कर्मचारी ने आवेदक के कान का पर्दा फाड़ा, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार

कैमूर में डीएम के सख्त आदेश के बाद भी राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज में पैसे लेने से बाज नहीं आ रहे. जबकि डीएम शिकायत पर राजस्व कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है.

ताजा मामला चैनपुर अंचल कार्यालय का है, जहां आवेदक ओम प्रकाश पटना में था तो एक कॉल आया कि मैं अंजनी कुमार राजस्व कर्मचारी बोल रहा हूं, तुम जो जमीन का दाखिल-खारिज के ऑन लाइन दिए हो उसमे कुछ गलती है आकर अंचल कार्यालय मिलो. उसके बाद आवेदक चैनपुर अंचल कार्यालय पहुंचा तो राजस्व कर्मचारी अंजनी कुमार ने दाखिल-खारिज के लिए पांच हजार का डिमांड किया तो आवेदक ओम प्रकाश ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में तूं-तूं, मैं-मैं हो गई. फिर क्या था राजस्व कर्मचारी ने पिटाई शुरू कर दिया और घिचते हुए अंचल कार्यालय ले गया, जहां अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी बैठे थे पर कुछ भी नहीं बोले. पिटाई से आवेदक के एक कान का पर्दा फट गया, जिसका इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि पीड़ित आवेदक चैनपुर के अमवा गांव के रहने वाला है. पीड़ित ने भभुआ जिला समाहरणालय पहुंच कर डीएम सावन कुमार से गुहार लगाई. डीएम के पास जाते देख कर चैनपुर अंचल अधिकारी पुनेन्द्र कुमार उसे रोक कर समझाने लगे कि तुम्हारा काम हम कर देंगे, डीएम साहब के पास मत जाओ पर पीड़ित नहीं माना और डीएम के पास पहुंच गया. जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.