Abhi Bharat

कैमूर : छठ पर्व में बढ़े सूप-दउरा सहित अन्य पूजन सामग्रियों के दाम

कैमूर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर भभुआ शहर में बाजार सज चुके हैं और जिले के कोने कोने से छठ व्रती छठ पूजा का सामान की खरीदारी करने के लिए आ रही हैं, हालांकि इस बार कहीं ना कहीं छठ व्रतियों के चेहरे पर निराशा देखने को मिल रही है, क्योंकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल छठ पूजन सामग्रियों की कीमतों बेतहाशा वृद्धि हुई है.

वहीं बातचीत के दौरान छठ व्रतियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार हर चीज का दाम बढ़ गया है और महंगाई बढ़ने से कहीं ना कहीं हम लोग परेशान हैं, क्योंकि पिछले साल जो सूप-डलिया और दाउरा 50 से 60 रूपए का मिलता था, इस बार दुकानदार सीधा 100 सुप के मांग रहा है जो कि बड़ी समस्या है. वहीं सुप दाउरा दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि अगले साल की अपेक्षा इस साल अच्छी बिक्री हो रहा है, अगले साल कोरोना काल की वजह से लोग खरीदारी नहीं कर रहे थे लेकिन इस साल अच्छा खरीदारी हो रही है.

बता दें कि दउरा और सुप के साथ-साथ फल फूल सहित अन्य पूजन समागियों को भी दुकानदार स्टॉल लगाकर बेच रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.