कैमूर : रामजी गौतम को बिहार के मुख्य प्रभारी बनाने पर बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
कैमूर में बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के द्वारा रामजी गौतम को पुनः बिहार का मुख्य प्रभारी बनाने पर बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ रही है. शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक कर कार्यकताओं ने इस बात की खुशी जायर करते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर कर एंव गले लगाकर बधाई दी. कार्यकर्ताओं का दावा है कि बिहार में रामजी गौतम को मुख्य प्रभारी बनाने से बसपा बिहार में इस बार निश्चित चुनाव जीतेगी.
वहीं बसपा नेता जैनेंद्र आर्य ने बताया कि हमारे बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने बिहार में प्रदेश को देखते हुए जहां बिहार में सत्ता के लिए कुर्सी के लिए नीतियों और सिद्धांत को ताख पर रखकर लोग गठबंधन कर लेते हैं, जनता के सवालों पर खरा नहीं उतरते हैं, उनकी बातों पर ताख पर रख देते हैं और केवल कुर्सी को बचाने के लिए लोग गठबंधन कर लेते हैं. इसको देखते हुए बहन कुमारी मायावती ने जो बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व को बिहार में खड़ा करने का प्रयास किया है. जिसको देखते हुए हमलोग पूरा प्रयास करेंगे कि बिहार में बसपा का सरकार बनाए, अगर नहीं बना पाएं तो हम लोग जी जान लगाकर यह प्रयास करेंगे कि आने वाले समय मे लोक सभा हो या विधानसभा का चुनाव हो वो बिना हमारे सहयोग से ना बन सके.
उन्होंने कहा कि बिहार में मायावती ने बिहार का मुख्य प्रभारी रामजी गौतम को बनाकर भेजी है, जिससे हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है और हम लोग बिहार में बसपा सरकार बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. इसके साथ ही हमारे बसपा कार्यकर्ता रामजी गौतम को बहुत बहुत धन्यवाद देते है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.