Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस की दबंगई, पहले युवक की बाइक में मारा धक्का और विरोध करने पर थाने में बंद कर जमकर की पिटाई

कैमूर में मोहनियां थाने की पुलिस की दबंगई देखने को मिली है, जहां थाने से पुलिस गाड़ी आता देख युवक बाइक को एक किनारे कर खड़ा हो गया तभी पुलिस गाड़ी ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे युवक गिर पड़ा. युवक ने सिर्फ इतना बोला कि क्या सर इसी तरह गाड़ी चलाते है आज हमें कुछ हो जाता तो बस पुलिस ने गली गलौज के साथ पिटाई शुरू कर दिया. इतना ही नहीं थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की, जिससे युवक की हालत बिगड़ते देख परिजनों को बुलाकर अस्पताल भेजा गया. वहीं मोहनियां अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद बनारस बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. घायल युवक के परिजनों ने ऐसे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है.

घायल मोहनिया वार्ड नं 9 निवासी शाहरुख अली बताया जाता है. पूरा मामला गुरुवार की दोपहर का है जब युवक महिंद्रा एजेंसी मोहनिया से काम कर के घर खाना खाने जा रहा था, तभी मोहनिया थाने के कुछ जवान सिविल ड्रेस में ई-रिक्शा से थाने से निकल रहे थे. वहीं पुलिस वालों को थाने से निकलता देख युवक अपनी बाइक रोक कर खड़ा हो गया. जहां ई-रिक्शा द्वारा युवक की बाइक को टक्कर मार दिया गया. जहां युवक गिर गया वही युवक द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो मौके पर चार से पांच पुलिस वालों ने उसे पकड़कर मोहनिया थाना के अंदर ले जाकर जमकर लाठी-डंडे और लात घुसे से मारपीट कर अधमरा कर दिया.

जब परिजनों को पता लगा तो आनन-फानन में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए ले आए, जहां चिकित्सक ने युवक का इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मोहनिया थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. वहीं जब इस बात को लेकर मोहनिया एसडीपीओ मोहम्मद फैज अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मोहनिया थाना पर पहुंचे हैं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही मीडिया के सामने कुछ कह पाएंगे. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.