Abhi Bharat

गोपालगंज : आशिकी के चक्कर में पत्नी ने कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज में एक महिला ने सात जन्मों के रिश्ते को तार-तार कर दिया. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गोली मारकर हत्या करा दी. यही नही वह अपने सामने घटना का सारा दृश्य घर की खिड़की से देखती रही और उसका पति उसके आखों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया.

दरअसल, बीते 22 तारीख को गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लाढपुर गांव निवासी एक मछली व्यवसाई ईसमोहम्मद मियां को उसके दरवाजे पर देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से मृतक इसमोहम्मद के पत्नी के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई. घटना को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना के उद्भेदन के लिए हथुआ एसटीपीओ अनुराग कुमार की देखरेख में एसआईटी टीम की गठन की और एसआईटी टीम इस मछली व्यवसाई हत्याकांड का उद्भेदन करने के लिए लगातार जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला कि मृतक की पत्नी 6 बच्चे की मां नूरजहां खातून का बथुआ बाजार निवासी नौशाद आलम के साथ अवैध संबंध है और इस अवैध संबंध को लेकर मृतक ईसमोहम्मद हमेशा विरोध करता था जो बात महिला को नागवार लगी. आरोपी महिला ने अपने प्रेमी से मिलकर दो सुपारी किलर से अपने पति की हत्या करा दी. हत्या कराने के एवज में महिला ने अपने प्रेमी को 50,000 रुपया दिया जो कि सुपारी किलर को देना था. 22 मई को इसमोहम्मद मियां अपने दरवाजे पर सोया हुआ था इसी दौरान महिला ने फोन द्वारा अपने प्रेमी से दरवाजे पर सोए होने की सूचना देकर सुपारी किलरों को बुलाकर गोली मारकर हत्या करा दी और यह सारी घटना घर के अंदर से खिड़की से देखती रही. हत्या हो जाने के बाद से महिला ने घर के सदस्यों को और आसपास के लोगों को यह बात बतायी कि कुछ लोग आए थे और वहां पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है.

अपने ही पति की हत्या की आरोपी महिला नूरजहां खातून को छः बच्चे हैं. जिसमें तीन लड़की और तीन लड़के हैं. जिसमे कुछ बच्चे-बच्चियों का शादी विवाह हो गया है और नाती पोते का भी हो गया है. आरोपी महिला का पति अपने शादी के बाद काफी दिन तक विदेश में नौकरी कर रहा था. इसी दौरान महिला को नौशाद आलम नामक व्यक्ति जो कि उसके बेटे की उम्र का है उससे इश्क हो गया और इश्क इस तरह परवान चढ़ा की महिला अपने आशिक के साथ मिल कर अपने पति को रास्ते से हटाने को ठान ली.

गोपालगंज पुलिस ने मछली व्यवसाई हत्याकांड के 50 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने इस घटना में प्रयोग किया गया होंडा शाइन मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल एक गोली का खोखा जिस गोली से मछली व्यवसाई की हत्या हुई थी और 7500 रुपया नगद बरामद किया है. साथ ही साथ पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को घटित करने वाले मास्टरमाइंड महिला मृतक इसमोहम्मद मियां की पत्नी नूरजहां खातून, उसके प्रेमी नौशाद आलम और दो सुपारी किलर मंसूर अंसारी और परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया है, यह सभी फुलवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.