Abhi Bharat

कैमूर : कोरोना से पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गयी. घटना के बाद से जहां पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प और दुःख का वातावरण छाया रहा वहीं ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमित दारोगा के अंतिम संस्कार पर रोक लगा दिया जिसके बाद मौके पर एसपी को पहुंचना पड़ा.

बता दें कि मृतक सब इंस्पेक्टर की उम्र 59 वर्ष थी. हाल ही में मधेपुरा के रतवारा से उनका ट्रांसफर कैमूर जिला में हुआ था और सदर थाना भभुआ में योगदान भी दिए थे. लेकिन एक सप्ताह से उनकी तबियत खराब थी. पहले जांच में निगेटिव और दूसरे जांच में पोजेटिव रिपोर्ट आ गया था. जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें सदर अस्पताल भभुआ ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दिया.

उधर, रात में जब अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को श्मसान ले जाया जा रहा था तो मोहनिया के ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दिया. जिसके बाद एसपी को मौके पर पहुंचना पड़ा. एसपी के आदेश पर पुलिस ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई. उल्लेखनीय है कि कैमूर जिला में अब तक सात लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.