सीवान : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण और जारी लॉकडाउन के बीच शहर में एक मिनी गन फैक्ट्री के संचालन का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील करने के साथ साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महादेवा ओपी पुलिस को गांव में अवैध रूप से हथियार बनाने और उसकी खरीद बिक्री की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों युवकों को गिरफ्तार किया. जिनकी निशनदेही पर पुलिस ने उक्त फैक्ट्री का उद्भेदन किया.
सूचना के अनुसार, पुलिस ने वहां से बड़े पैमाने पर निर्मित और अर्ध निर्मित हथियारों के साथ साथ हथियार बनाये जाने के उपकरणों को बरामद किया है. जिसे सीज कर रखा गया है.
फिलवक्त, एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मुफस्सिल, महादेवा और नगर थाने की पुलिस के साथ एसआईटी की टीम कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.