कैमूर : पुलिस ने महिला पर एसिड अटैक का किया खुलासा, हमलावर निकला पीड़िता का देवर

कैमूर पुलिस ने बीते माह हुए ऐसिड अटैक मामले का खुलासा कर लिया है. महिला पर बुर्के में ऐसिड अटैक करने वाला महिला का देवर ही निकला है. पुलिस ने उसके पास से बुर्का को भी बरामद किया है.
बता दें कि घटना एक माह पहले की है. जहां भगवानपुर थाना के भगवापुर बाजार निवासी महिला अपने घर मे खाना खा कर अभी सो रही थी कि अचानक बुर्के में आकर हमलावर ने उसके उपर ऐसिड अटैक कर फरार हो गया. एसिड अटैक में महिला का चेहरा जल गया.
वहीं घटना के बाद से पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि बुर्के में महिला थी या पुरुष. लेकिन पुलिस ने लगातार अनुसंधान जारी रखने के बाद माम्हीले का पर्दाफाश कर दिया. गुरुवार को कैमूर एसपी दिलनवाज़ अहमद ने खुलासा करते हुए बताया कि बुर्के में महिला के देवर ने ही परिवारिक रंजिश में ऐसिड अटैक किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी देवर पहले से ही आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
Comments are closed.