Abhi Bharat

कैमूर : पांच लाख की फिरौती के लिए अपहृत किशोर को पुलिस ने गोवा से किया बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां अपहरण हुए एक किशोर को पुलिस ने गोवा से बरामद किया है. साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. मामला सोनहन थाना के पईया गांव का है.

बताया जाता है कि गत 10 अक्टूबर को जय प्रकाश सिंह कुदरा बाजार करने गया था, पर वापस घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए. काफी खोजबीन किया गया पर कोई पता नहीं चला तो 13 अक्टूबर को जयप्रकाश के पिता ने सोनहन थाना में लिखित आवेदन दिया कि उसका बेटा लापता हो गया है. उसी देर शाम को उसके घर फोन आया कि आपके बेटा का अपहरण हमलोग कर लिए है, आप जल्द पांच लाख रुपये देंगे तो छोड़ देंगे. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने भभुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की तो अपहरणकर्ताओं का मोबाईल टॉवर लोकेशन गोवा का मिला. फिर कैमूर पुलिस ने गोवा पहुंच कर किशोर को बरामद किया. साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

इस मामले पर कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एक किशोर का कुदरा बाजार करने गया फिर वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने सोनहन थाना में आवेदन दिया जिसके बाद उसके घर अपहरणकर्ताओं का फोन आया कि आपका बेटे को अपहरण कर लिए है. आप पांच लाख रुपया देंगे तो बच्चे को छोड़ेंगे, हम लोग मुम्बई से बोल रहे है. इस बात को जब पुलिस को जानकारी हुई तो भभुआ एडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित किया गया फिर अपहरणकर्ताओं का मोबाइल नम्बर ट्रेस किया गया तो वह नम्बर गोवा का था. जिसके बाद पुलिस गोवा जाकर बच्चे को सकुशल बरामद किया गया और दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को जेल भेजा गया और आगे की कार्रवाई जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.