कैमूर : शादी की नियत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

कैमूर में शादी के नियत से अपहृत की गई किशोरी को पुलिस ने बरामद किया है. यह कार्रवाई भभुआ थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल के निर्देश पर एएसआई सुनील पासवान ने की है. बरामद किशोरी भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई गई है.
बताया जाता है कि किशोरी घर से बाहर घूमने के लिए गई हुई थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजन देर रात तक ढूंढते रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला इसके बाद परिजनों द्वारा सदर थाना भभुआ में शिकायत दर्ज की गई थी और आरोप लगाया गया था कि गांव के ही एक युवक ने शादी की नियत से उसको बहला फुसलाकर अपहृत कर लिया है.
वहीं सूचना पर सदर थाने की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए किशोरी को बरामद कर दिया. जिसके बाद उसे मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल कराने के बाद पुलिस द्वारा 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.