कैमूर : पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, तीन देसी बंदूक बरामद करने के साथ 150 लीटर महुआ शराब को किया नष्ट
कैमूर पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव से शराब की विशेष छापेमारी के दौरान तीन देसी बंदूक तथा सौ ग्राम बारूद को बरामद किया है. वहीं तीन तस्करों पर नामजद एफआईआर भी दर्ज कराया गया. इसके साथ ही पुलिस ने 150 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को भी नष्ट किया.
इस संबंध में बुधवार को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि कैमूर जिलान्तर्गत पुलिस के द्वारा अवैध शराब को लेकर छापेमारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसानी एंव भुड़कुड़ा में छापेमारी की गई तो भुड़कुड़ा गांव निवासी बिहारी खरवार के घर से 3.50 ग्राम गांजा एवं उसके खेत से 150 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया. जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया.
उसी दौरान भोला गुप्ता के घर से एक देसी बंदूक, एक एयर बंदूक तथा सौ ग्राम बारूद को बरामद किया गया तथा सागर खरवार के घर से एक देसी बंदूक बरामद किया गया है. इन तीनों नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.