Abhi Bharat

कैमूर : एनएच 2 पर ट्रकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

कैमूर में एनएच 2 पर ट्रकों से लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है. दो महीनों से कैमूर पुलिस की नाक में दम करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं मोबाइल और हथियार भी बरामद किए हैं.

गिरफ्तार गिरोह के चार सदस्य रोहित कुमार शर्मा कुदरा का रहने वाला है तो वहीं विजेंद्र यादव, नीतेश यादव, कन्हैया यादव तीनो रोहतास जिले के करहगर और शिवसागर के रहने वाले हैं. हालांकि गिरोह का सरगना अशोक यादव अभी फरार है, जिसके उपर एक दर्जन मामले कैमूर और रोहतास में दर्ज हैं. बताया जाता है कि गिरफ्तार रोहित कुमार शर्मा जो कुदरा थाना के कुदरा बाजार का रहने वाला है, गिरोह के लूट कांड में लाइनर काम करता था एमएम इसी के इशारे पर गिरोह के सदस्य हथियार के बल पर ट्रकों से लूट पाट करते और फरार हो जाते. रोहित संगीन मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

वहीं सरगना अशोक यादव रोहतास जिले का रहने वाला कुख्यात अपराधी है, जो एनएच 2 पर दर्जनों मामले में शामिल होकर कर घटना का अंजाम देता था. इसके ऊपर रोहतास जिले के चेनारी, शिवसागर और कुदरा थाने में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि दो महीने में एनएच 2 पर लूट की घटना बढ़ रही थी, इसी को देखते हुए मोहनियां एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मोहनियां थानाध्यक्ष और कुदरा थानाध्यक्ष के साथ डीआईयू की टीम ने अनुसंधान के क्रम में इस गिरोह का पर्दाफाश किया. जिसमें गिरोह के चार सदस्य की गिरफ्तारी की गई है. साथ मे दो देशी कट्टा कारतूस, दो बाइक, पांच मोबाइल और 1500 रुपये कैश बरामद किया गया एमएम गिरोह का सरगना अशोक यादव आज भी फरार है, जिसको लेकर कैमूर पुलिस छापेमारी कर रही है. उसकी गिरफ्तारी से गिरोह के कई मामले का खुलासा होगा. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.