कैमूर : लॉकडाउन में शराब पीकर हंगामा कर रहे पेट्रोल पंप मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां के शहर के चर्चित पेट्रोल पंप मालिक उमा शंकर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर लॉकडाउन के दौरान शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है. घटना सोनहन थाना क्षेत्र की है.

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहन थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. इस सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल थानाध्यक्ष सोनहन को कैमूर एस पी दिलनवाज अहमद आदेश दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप मालिक उमा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद जांच कराया गया. जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उमाशंकर को जेल भेज दिया गया.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहन पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति शराब पीकर हल्ला-गुल्ला कर रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उसने अपनी गलती को स्वीकार की है, जिसे जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.