कैमूर : दिहाड़ी मजदूरों के साथ लूट-पाट, तीन गिरफ्तार
कैमूर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी है. जहां लॉकडाउन होने के बाद दिहाड़ी मजदूर अपने घर जाने के लिए दिन रात एक कर पैदल चल रहे हैं, वहीं कुछ लोग इन मजदूरों के साथ लूटपाट कर रहे हैं.
ऐसा ही मामला कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के खुरमाबाद नदी पुल के पास एनएच-2 पर घटी. जहां प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के बाद पैदल चलकर अपने घर जा रहे थे, तभी तीन की संख्या में रोहतास जिले के अपराधियों द्वारा इन प्रवासी मजदूरों से घड़ी, मोबाइल और पैसे का लूट किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों अपराधियों को धर दबोचा. इनके पास से लूटे गए मोबाइल, पैसा और घड़ी बरामद हुआ है. यह तीनों अपराधी रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है, जो पहले जेल भी जा चुके हैं.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गई, भाग रहे तीनों अपराधियों को धर दबोचा और सभी को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी शातिर अपराधी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.