कैमूर : जिला प्रशासन द्वारा प्लाजमा डोनर सम्मान समारोह आयोजित, कोरोना को मात देकर प्लाजमा डोनेट करने वाले हुए सम्मानित
कैमूर में गुरुवार को प्लाजमा डोनेट करने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां खुद कैमूर जिलापाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्लाजमा डोनरों को फूलमाला पहनाने के साथ उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.
बता दें कि कैमूर डीआरडीए के निदेशक अजय कुमार तिवारी और उनके बॉडीगार्ड सहित चार लोगो ने कोरोना को मात देने के बाद पटना एम्स में अपना प्लाजमा डोनेट किया. इन सभी लोगों को डीएम ने अपने हाथों से सम्मानित किया और उनकी तारीफ की. डीएम ने बताया कि जिले में अब तक सात लोगो ने प्लाजमा डोनेट किया है. वहीं उन्होंने कोरोना को मात देने वाले अन्य लोगों से भी अपना प्लाजमा डोनेट करने के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग कोरोना को मात दे कर जीवन का जंग जीत चुके हैं, वे अपना प्लाजमा डोनेट कर दूसरे की जिंदगी बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक प्लाजमा के डोनेशन से चार कोरोना लोगो की जाने बचाई जा सकती है.
वहीं डीआरडीए निदेशक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि वे प्रवासी मजदूरों के आगमन के समय करमनाशा बोर्डर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त थे. उसी दौरान वे कोरोना पॉजिटिव हो गए, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, जिसका नतीजा है कि वे आज न सिर्फ पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं बल्कि किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए अपना प्लाजमा भी डोनेट किया है. उन्होंने भी अन्य ठीक हुए लोगों से अपना प्लाजमा डोनेट किये जाने की अपील की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.