कैमूर : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, डीएम और एसपी के पहुंचने पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कैमूर में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर ग्रामीणों ने गांव से लेकर सड़क तक हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. घटना चांद थाना के शिवरामपुर गांव की है.
बता दें कि गत 22 जून को महिला अकेली घर में थी. पति और परिवार के लोग मजदूरी करने गए थे. दोपहर के एक बजे खाना खाने पति और ससूर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था. पति ने छत से चढ़ कर दरवाजा खोला तो देखा कि पत्नी बेड पर बेहोश पडी हुई थी हाथ और पैर बंधा हुआ था. जब पत्नी होश में आई तो पुछा कि क्या हुआ है तो उसने ने बताया कि पास के रहने वाला शेरू और उसके ड्राइवर ने घर मे घुसकर उसके दोनो हाथ पैर बांध कर सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद परिवार के लोगो ने तत्काल चांद थाना जाकर शिकायत की, लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नही हुयी. तब भभुआ महिला थाना गए. पर, वहां भी महिला की बात को पुलिस ने भूमी विवाद बताते हुए केस करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने अगले दिन गांव में आरोपी के घर का घेराव कर दिया और सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे.
वहीं मामला बिगडते देख खुद डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ और दोनो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई. वहीं परिजनो का कहना था कि आरोपी गांव का दबंग है और पशु तस्करी करता है. पुलिस को हर माह पैसा देता है, जिसके कारण पुलिस भी कुछ नही करती है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.