Abhi Bharat

कैमूर : पैक्स गोदाम से मिला जंगली जानवरों का अंग, प्रबंधक फरार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां वन विभाग की टीम ने एक पैक्स गोदाम से भारी मात्रा में जंगली जानवरों के अंग को बरामद किया है. जानवरों के ये अंग तस्करी के लिए लाए गए थे.

मिली जनकारिब्क मुताबिक वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर चैनपुर थाना के कर्जी गांव स्थित पैक्स गोदाम में छापेमारी की, जहां से सांभर और कृष्ण मृग का सिंह, साहिल का कांटा आदि बरामद किया. वहीं पैक्स प्रबंधक कृपा शंकर तिवारी फरार बताया जा रहा है. पैक्स प्रबंधक पर पहले भी कृष्ण मृग मारने का आरोप लगा था, जिस मामले वे जेल भी गए थे. वहीं बेल पर रिहा होने के बाद फिर जानवरों का सिंह और कांटा बरामद होने के बाद पैक्स प्रबंधक फरार हैं.

वहीं डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कर्जी पैक्स गोदाम में सांभर, कृष्ण मृग का सिंह और साहिल का कांटा रखा गया है. जब पैक्स गोदाम को खोला गया तो उसमें एक सांभर का सिंह, एक कृष्ण मृग का सिंह और साहिल जानवर का भारी मात्रा में कांटा बरामद किया गया है. जब पैक्स अध्यक्ष स पूछताछ की गई तो अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम की चाभी पैक्स प्रबंधक के पास रहती है. वही जानवरो का सिंह और कांटा रखा होगा. वन अधिनियम एक्ट के तहत पैक्स प्रबंधक पर कार्रवाई के लिए छापेमारी जारी है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.