Abhi Bharat

कैमूर : सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों ने किया हड़ताल

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ सदर अस्पताल के सभी आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों ने अपनी दो सूत्री मांग को लेकर आज से हड़ताल कर दिया है.

बता दें कि की हड़ताल पर गए डाटा ऑपरेटरों की मांग है कि बिना शर्त के जिला स्वास्थ्य समिति एवं राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा सेवा का समायोजन एवं 60 वर्ष के लिए नौकरी सु सुनिश्चित किया जाय और दूसरी मांग है कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के पत्रांक 7764 दिनांक 8 फरवरी 2019 को पालन करते हुए फरवरी 19 से सितम्बर 2019 तक मानदेय वेतन एवं ईपीएफ नवम्बर 19 तक का ईएसआईसी का जल्द से जल्द भुगतान किया जाय.

वहीं डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार ने बताया कि हम लोग आउटसोर्स एजेंसी के तहत आज सात साल से काम कर रहे हैं और कई बार इसके लिए हमने एग्जाम भी दिया है पर सरकार के द्वारा उर्मिला नाम की एजेन्सी को सुनिश्चित किया गया है जो कि वो फिर से एग्जाम देने के लिए कह रहा है जो कि हम लोगों को मंजूर नहीं है, क्योंकि जब-जब एजेंसी आयेगी तब-तब हम लोग को एग्जाम देंगे. आखिर हमलोग बार-बार एग्जाम क्यों दे, क्योंकि covid 19 में हम लोगों को जहां-जहां भी काम में लगाया गया हम लोगो ने वहां काम किया अब एजेंसी चेंज हो गई है तो हमलोगों को फिर से एग्जाम देने के लिए कहा जा रहा है जो कि हम लोगों को न मंजूर है अगर हम लोग की बात ना मानी गई तो राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के समक्ष सोसल डिस्टेंसिग तथा सरकारी निर्देश का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.