Abhi Bharat

कैमूर : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, नौ लोग घायल

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पहली घटना हाटा मरहियां पथ पर एफसीआई गोदाम के समीप की है, जहां एक ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को कुचल दिया जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना कुशहरियां नदी पुल की है, जहां पर एक एंबुलेंस एवं ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एंबुलेंस सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जाता है कि आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. ट्रक में लोड कुछ चावल के बोरी को ग्रामीण लूटकर फरार हो गए. ट्रक के नदी में पलटते ही ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि मौके से ट्रक चालक एवं खलासी कूदकर फरार हो गए. यह घटना बुधवार की रात्रि 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग पहुंच गए एवं आनन-फानन में एंबुलेंस में तड़प रहे सभी घायलों को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने इनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों में दो महिला व बच्चे सहित कुल नाह लोग एंबुलेंस में सवार थे. सभी कैमूर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि एंबुलेंस का चालक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का बताया जा रहा है.

इस संबंध में स्थानीय मुखिया पति ने बताया कि कुशहरियां नदी पुल पर एक एंबुलेंस एवं ट्रक की टक्कर हो गई थी. जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनको स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नजदीकी निजी क्लीनिक में पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं सरकारी एंबुलेंस के सहयोग से दुर्गावती पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं मृत्तक साइकिल सवार के शव को भी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.